मुंगेर। 13 नवंबर की रात कोतवाली थाना के शादीपुर निवासी इलेक्ट्रिक दुकानदार संजय कुमार को शराब तस्कर विक्की कुमार ने गोली मार दी थी। दुकानदार का इलाज पटना स्थित पारस अस्पताल में चल रहा था। इस बीच शुक्रवार की रात दुकानदार की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शव मुंगेर पहुंचा।
पोस्टमार्टम के बाद शव के साथ परिवार वालों और मोहल्ले वालों ने जमकर बवाल काटा। बीच सड़क पर शव रखकर शादीपुर-कोड़ा मैदान मार्ग को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया। लोगों में काफी आक्रोश था। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित कोतवाली, कासिम बाजार, पूरबसराय ओपी की पुलिस पहुंची।
पुलिस की मौजूदगी में आरोपित विक्की कुमार के घर का ताला तोड़ा गया, लेकिन आरोपित नहीं मिला। पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसडीपीओ ने जल्द आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
क्या था पूरा प्रकरण
13 नवंबर की रात इलेक्ट्रिक दुकानदार संजय कुमार को गोली मार दी थी। परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद घायल दुकानदार को पटना रेफर कर दिया गया था। गोली दुकानदार के दायें तरफ पीठ में लगी थी। विक्की कुमार और संजय के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित के पिता सुरेंद्र मिस्त्री ने बताया कि विक्की शराब की तस्करी करता है।
परिवार वालों का कहना है कि विक्की पर जब भी पुलिस कार्रवाई करती है या शराब की बरामदगी करती थी तो विक्की इसका आरोप संजय पर लगता था। शराब तस्कर विक्की संजय पर पुलिस को सूचना देने का भी आरोप लगाया था। जख्मी दुकानदार ने बताया कि वह डीजे और इलेक्ट्रिक की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।
छह दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
आरोपित विक्की कुमार की गिरफ्तारी घटना के छह दिन बाद भी पुलिस नहीं कर सकी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि विक्की की गिरफ्तारी के लिए घटना के दिन से ही छापेमारी चल रही है। परिवार वालों को हिरासत में लिया गया है, विक्की के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
13 नवंबर को लगी थी गोली 17 को मौत
13 नवंबर की रात इलेक्ट्रिक दुकानदार संजय कुमार की गोली मारी गई थी। इलाज के क्रम में 17 नवंबर की रात पटना में मौत हो गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम किया गया था। परिचालन बहाल कर दिया गया है। जल्द ही आरोपित विक्की की गिरफ्तारी होगी। राजेश कुमार, एसडीपीओ, सदर ने इसकी जानकारी दी।