महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) ने शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) के बीच 85-85 सीटों का फॉर्मूला तय किया है। हालांकि बाकी सीटों को लेकर पार्टियों में खींचतान जारी है। इसके बाद कहा जा रहा है कि कई सीटों की अदला-बदली होगी लेकिन आज सीट बंटवारे को लेकर तीनों पार्टियां आपस में भिड़ गई हैं।
85 सीटों के फॉर्मूले के मुताबिक, तीनों पार्टियों में 255 सीटें बांटी गई हैं। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना से कांग्रेस और शरद पवार गुट की कई सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने और आवेदन दाखिल करने का आदेश दिया है। शरद पवार के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में माविया ने बताया कि कई सीटों की अदला-बदली होगी, लेकिन आज सीट बंटवारे को लेकर तीनों पार्टियां आपस में भिड़ गई हैं।