- एलियन के अस्तित्व को लेकर अक्सर ही बहस होती रहती है। दुनियाभर की विज्ञान पत्रिकाओं में इसको लेकर अलग-अलग शोध प्रकाशित होते रहते हैं। कभी कोई इनके रेडियो तरंग मिलने के दावे करता है तो कभी कुछ और। लेकिन हाल ही में नासा ने एलियन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।
एक वेबसाइट पर चल रही खबर के मुताबिक नेचर एस्ट्रॉनॉमी जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में कहा गया है कि शनि पर विशेष खोज के लिए भेजे गए नासा के उपग्रह कैसिनी ने इस बारे में ठोस आंकड़े रिकॉर्ड किए हैं। इसके मुताबिक शनि ग्रह के चंद्रमा, एन्केलैडस पर एलियन होने की संभावना जताई गई है।
इस स्टडी में खगोलविज्ञान के पांच शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। इसके मुताबिक कैसिनी मिशन के दौरान एन्कैलैडस की सतह पर बड़ी मात्रा में मीथेन पाया गया है। इसमें कार्बन और हाइड्रोजन मिला हुआ है। इसके अलावा उपग्रह की सतह पर काफी मात्रा में डिहाइड्रोजन के मॉलीक्यूल्स और कार्बन डाइ आक्साइड भी मिली है। इ
न सभी का इतनी मात्रा में मिलना तभी संभव है जबकि यह किसी जीवंत वस्तु के संपर्क में आए हों। शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर धरती पर जीवन को लेकर मिलने वाली बातें सत्य हैं तो शनि के इस उपग्रह पर मिली चीजें इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि वहां किसी न किसी रूप में जीवन है।
गौरतलब है कि शनि के चंद्रमा एन्केलैडस पर कई बार जीवन होने की संभावनाएं जताई जा चुकी हैं। इसके तहत इस ग्रह को लेकर कई अन्य अध्ययन भी हुए हैं। इस उपग्रह की सतह के नीचे एक समुद्र है जो बर्फ की परत से दबा हुआ है, जिसके अंदर गरमी है। ऐसे में वहां पर जीवन होने की संभावनाएं प्रबल हैं। स्टडी के मुताबिक मीथेन मिलने से यहां पर जीवन होने के आसारा काफी ज्यादा हैं। हालांकि इसको लेकर अभी और ज्यादा अध्ययन किए जाने की भी जरूरत है।