Post Views:
523
ब्रुसेल्स, । फिनलैंड और स्वीडन ने बुधवार को औपचारिक तौर पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल होने के लिए गुजारिश की है। इसके लिए दोनों देशों की ओर से पत्र दायर किया गया है। यूक्रेन पर रूस के हमलों से पहले तक दोनों यूरोपीय देशों के लिए यह बेहतरीन मौका है। हालांकि तुर्की ने स्वीडन और फिनलैंड के NATO में शामिल किए जाने के आग्रह का विरोध किया है। बता दें कि इस बारे में सोमवार को ही स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने घोषणा की थी कि यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर स्वीडन भी फिनलैंड की तरह नाटो की सदस्यता की गुजारिश करेगा।