रजौली (नवादा)। : नवादा के रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। धमनी पंचायत का चपहेल गांव उनमें से एक है। यहां एक अच्छी सड़क और पुल तक नहीं बन सकी है। इससे आवागमन की बड़ी समस्या है।
पत्नी के शव को खटिया पर टांगकर लाया घर
इलाके में बीते चार दिनों तक हुई वर्षा के बाद खुरी नदी उफान पर रही। नदी में तेज बहाव लोगों को इस पार से उस पार होने में डराता रहा। इसी बीच एक ऐसी स्थिति दिखी जिसने सरकारी व्यवस्था को मुंह चिढ़ा दिया।