Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Nawada : बालू माफियाओं का हर दिन बढ़ रहा मनोबल, घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस पर की रोड़ेबाजी


 वारिसलीगंज (नवादा)। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर बालू घाट पर बुधवार को बालू तस्करों के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस को निशाना बनाकर रोड़ेबाजी की गई।

हालांकि, घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मौके से तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने लेकर आई।

वहीं, तस्करों के सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई राजू कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस को देखते ही बालू तस्करी में जुटे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ते को बांस बल्ले से अवरुद्ध कर रोड़ेबाजी की।

पुराने विवाद में हुई मारपीट में युवती जख्मी

नवादा के बुलदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के अंसार नगर में एक युवती को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी परजना फातिमा ने बताया कि मेरे घर में कोई पुरूष नहीं है। जिसकी वजह से कुछ लोग इसका फायदा उठाकर घर में घुसकर मारपीट किए हैं।

युवती ने घायल अवस्था में थाना जाकर घटना की शिकायत की। इसके उपरांत थाना ने सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया जहां घायल युवती का इलाज चल रहा है। युवती ने बताया की चाकू से बार किया गया जिससे सिर पर काफी गहरी चोट आई है।

20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा के हिसुआ बाजार से पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब बुधवार को बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।