नई दिल्ली, । जागरण न्यू मीडिया ने बीते गुरुवार को Naya Bharat Business Conclave & Awards का दूसरा संस्करण दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित किया। इस अवार्ड शो में स्टार्टअप्स, MSME और एमर्जिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों और लीडर्स को सम्मानित किया गया। समारोह में बिजनेस और अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई शख्सियतें मौजूद थी, जिन्होंने स्टार्टअप्स और MSME की भूमिका और चुनौतियों के बारे में चर्चा की।
Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022 के लिए 6 कैटेगरी और 26 सब-कैटेगरी निर्धारित की गई थी। इसमें बेस्ट मैन्यूफैक्चरिंग – एक्सपोर्ट्स का खिताब Prevest DenPro Ltd और बेस्ट कंपनी इन टेक्नोलॉजी का खिताब IRIS Business Services Ltd को गया। वहीं, स्टार्टअप्स में बेस्ट FMCG ब्यूटी एंड पर्सनल केयर के लिए Mamaearth को दिया गया, जबकि इमर्जिंग सेक्टर में MapmyIndia को डिफेंस (टेक) का अवार्ड दिया गया।
Naya Bharat Business Conclave & Awards 2022 का मुख्य उद्देश्य उन स्टार्टअप और इनोवेटर्स को सम्मानित करना है, जो अपने काम से भारत को एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इस अवार्ड शो के एसोसिएट स्पॉन्सर्स Life Insurance Corporation of India और 5paisa.com हैं, जबकि को-पावर्ड Tata Motors Commercial है।
विभिन्न कैटेगरी में Naya Bharat Business Awards 2022 के सभी विजेता
MSME
बेस्ट मैन्यूफैक्चरिंग – एक्सपोर्ट्स – Prevest DenPro Ltd
बेस्ट कंपनी इन टेक्नोलॉजी – IRIS Business Services Ltd
आउटस्टैंडिंग एंटरप्रेन्योरशिप – EKI Energy Ltd
मोस्ट सपोर्टिंग बैंक – MSME – Bandhan Bank
STARTUPS
बेस्ट बूस्टस्ट्रैप्ड – HappyFox
सोशल इंम्पैक्ट – Mahila Money
बेस्ट FMCG ब्यूटी एंड पर्सनल केयर – Mamaearth
फिनटेक – Zolve
EMERGING SECTOR
डिफेंस (टेक) – MapmyIndia
एजुकेट – Elearnmarkets (StockEdge)
स्टॉक ब्रोकिंग – 5 Paisa
सेमीकंडक्टर – Adani Wilmar
GREEN ENERGY
बेस्ट कंपनी इन कार्बन रिडक्शन – ReNew Power
बेस्ट कंपनी इन सस्टेनेबल एनर्जी फ्रॉम वेस्ट मॉडल – Ganesha Ecosphere
बेस्ट कंपनी इन पॉल्यूशन एंड एमिशन कंट्रोल – Schneider Electric
बेस्ट कंपनी इन इनोवेटिव एनर्जी मैनेजमेंट कंट्रोल – Exide
CAMPAIGN AWARDS
बेस्ट B2C कैंपेन ऑफ दी ईयर – Licious
बेस्ट CSR कैंपेन ऑफ दी ईयर – Hyundai
SPECIAL AWARDS
इमर्जिंग कंपनी ऑफ द ईयर – Adani Wilmar
वुमन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर – मधुमिता अग्रवाल (Co-Founder & CEO-Oben Electric)
ग्लोबल CEO ऑफ द ईयर – माधव सेठ (CEO – realme India, Vice President – realme and President – realme International Business Group)
मोस्ट प्रोग्रेसिव CEO ऑफ दी ईयर – समीर सत्पथी (Personal Care – ITC)
THE WEALTH CREATORS
रिटेल एंड स्मॉल इन्वेस्टर्स – संजीव भसीन, डायरेक्टर, IIFL Securities
टेक्निकल एनालिसिस – गौतम शाह, Goldilocks Premium Research
बेस्ट इमर्जिंग पोर्टफोलियो मैनेजर – गुरमीत चड्ढा, क्षितिज महाजन, Complete Circle Wealth
बेस्ट इक्विटी एडवाइसर – डॉ. मोहित बत्रा, फाउंडर और CEO, Marketsmojo
इस अवार्ड शो के लिए बिजनेस एक्सपर्ट्स का ज्यूरी पैनल बनाया गया था, जो इस प्रकार है – नंद कुमार नायर- कंसल्टिंग एडिटर, जागरण न्यू मीडिया, अजय ठाकुर- हेड, बीएसई एसएमई एंड स्टार्टअप, बीएसई एलटीडी, पामेला टिक्कू- ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर ( ICAT और GARC), अंकुर पाहवा- मैनेजिंग पार्टनर PeerCapital, विवेक बिंद्रा- फाउंडर एंड CEO BadaBusiness.com, मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच, गीतू मोजा- कंसल्टिंग एडिटर, जागरण बिजनेस, अवीक चट्टोपाध्याय- फाउंडर – Expereal।