News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल महाराष्ट्र राष्ट्रीय

NCP के पूर्व सांसद माजिद मेमन ने ज्वाइन की TMC, नवंबर में छोड़ी थी पार्टी


नई दिल्ली, : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व सांसद माजिद मेमन (Majeed Memon) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पार्टी ज्वाइन कर ली है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय की मौजूदगी में माजिद टीएमसी में शामिल हुए। माजिद मेमन ने नवंबर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी।

फेमस क्रिमिनल Lawyer हैं माजिद

माजिद मेमन एक फेमस क्रिमिनल Lawyer और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें 2014 में 2020 तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर महाराष्ट्र से संसद सदस्य (राज्यसभा) के रूप में चुना गया था। एक विधायक के रूप में उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है।

ये भी जानें

हाल ही में माजिद मेमन पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि, पीएम मोदी में जो गुण हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं। अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है तो उनमें जरूर कुछ अच्छे गुण या अच्छे काम होंगे जिसे विपक्षी नेताओं ने नहीं किया। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न भी लिया था। उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं।