News TOP STORIES महाराष्ट्र

NCP नेता अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार


  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनसीपी नेता महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (anil deshmukh) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. ईडी ने (Enforcement Directorate) की तरफ से अनिल देशमुख को यह नोटिस 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जारी किया है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद एनसीपी नेता देश को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस इसी लिए जारी किया गया है ताकि वो देश छोड़कर फरार ना हो सके. बताया जा रहा है कि ईडी ने पांच बार अनिल देशमुख को समन भिजवाया है, लेकिन वो पेश नहीं हुए. जिसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया.

दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाया है. पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि वसूली के लिए पुलिस अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया गया. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है. आरोप की वजह से अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अब इस मामले में ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है. ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी जांच शुरू कर दी. शुरू में ईडी ने देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.