- भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इंग्लिश टीम के नजरिए से अगर देखा जाए तो यह मुकाबला उसके लिए काफी अहम है। मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत के मुकाबले 0-1 से पीछे है। दोनों टीमों के दरम्यान सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया जो ड्रॉ रहा था। उसके बाद ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट में भारत ने मेजबानों को 151 रनों हराया। जहां तीसरे मैच में इंग्लैंड का इरादा सीरीज में वापसी करने का होगा वहीं भारत इस मुकाबले को जीतकर अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस भी काफी उत्साहित हैं। आइए आपको बताते हैं कि दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब होगा मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 3 बजे टॉस होगा।
किस चैनल पर होगा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। क्रिकेट फैंस लाइव मैच के प्रसारण का आनंद हिंदी और अंग्रेजी में ले सकते हैं।