नई दिल्ली, । आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है।
विश्व कप में पहली बार नीदरलैंड्स का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
इस विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया है, जबकि नीदरलैंड्स टीम ने 6 मैचों में से 2 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है। दोनों टीमों की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने की है।
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें नीदरलैंड्स ने 2 मैच जीते है और अफगानिस्तान ने 7 बार मैच अपने नाम किया है। वनडे में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार पांचवीं वनडे जीत की तलाश होगी।
NED vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
3 Nov 20231:43:00 PM
NED vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
3 Nov 20231:34:31 PM
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर चनी बल्लेबाजी
नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच पहली बार विश्व कप में भिड़ंत हो रही है। इस मैच में नीदरलैंड्स टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। नीदरलैंड्स टीम की प्लेइंग-11 में विक्रमजीत सिंह की जगह वेस्ले बर्रेसी को मौका मिला है, जबकि अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग-11 में नवीन उल हक को ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह नूर अहमद को मौका मिला है।
3 Nov 20231:16:27 PM
NED vs AFG Live Score: अफगानिसतान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अफगानिस्तान की टीम की तरफ से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 6 मैच खेलते हुए कुल 226 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72 का रहा। वहीं, राशिद खान ने 6 मैच खेलते हुए 7 विकेट झटके और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.88 का रहा।
3 Nov 20231:00:42 PM
NED vs AFG Match Live Score: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकार
विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया था। इसके अलावा नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को शिकस्त दी। अफगानिस्तान टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है और सेमीफाइनल रेस में बना हुआ है। हालांकि, नीदरलैंड्स आठवें स्थान पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हैं।
3 Nov 202312:38:47 PM
NED vs AFG Live: लखनऊ की पिच गेंदबाज या बल्लेबाज, किसके लिए है मददगार?
लखनऊ के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। वहीं, इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं रहता है। गेंद बल्ले पर फंसकर आती है और क्रीज पर आते ही बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल काम होता है। यही वजह है कि 250 प्लस का स्कोर इस मैदान पर लड़ने लायक टारगेट माना जाता है।
3 Nov 202312:26:54 PM
NED vs AFG Live Score: दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें नीदरलैंड्स ने 2 मैच जीते है और अफगानिस्तान ने 7 बार मैच अपने नाम किया है। वनडे में अफगानिस्तान टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार पांचवीं वनडे जीत की तलाश होगी।
3 Nov 202312:11:52 PM
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत
विश्व कप 2023 का 34वां मैच नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। अफगानिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंच में 6 मैच खेलते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की है। इस वक्त अफगानिस्तान छठे पायदान पर है, जबकि नीदरलैंड्स टीम 6 मैचों में से 2 मैच ही जीत सकी है। नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।