News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

NEET और UGC-NET परीक्षा के मुद्दे पर दिल्ली में छात्र संगठनों का जमकर हंगामा


 नई दिल्ली। विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में आज जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। सभी प्रदर्शनकारी शास्त्री भवन के सामने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग में जुट गए। प्रदर्शनकारी छात्र शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

प्रदर्शनकारी शास्त्री भवन के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान यातायात भी बाधित हुई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने की कोशिश की, लेकिन सभी वहां डटे रहे। ऐसे में उन्हें धरना खत्म करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर वहां से हटाया गया। प्रदर्शनकारी छात्र कई बैनर लेकर वहां पहुंचे थे।

शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने की मुलाकात

शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव (प्रशासन) सैयद एकराम रिजवी ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “आप अपना ज्ञापन दे सकते हैं। मैं इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री को दूंगा। हम आपकी शिकायतों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप चाहें तो आपका एक छोटा प्रतिनिधिमंडल हमारे अधिकारियों से मिल सकता है।”

 

बता दें, हाल ही में NEET के पेपर के लीक होने की खबर आई थी। इसी बीच शिक्षा मंत्रालय बुधवार को यूजीसी नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी। यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी। एनटीए द्वारा आयोजित इस परीक्षा में मंत्रालय को शक था कि इसमें गड़बड़ी हुई है। इसके बाद इसे रद्द करने का फैसला लिया गया।