Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NEET : CBI ने गोधरा में नीट उम्मीदवारों और स्कूल के मालिक के दर्ज किए बयान, दो निजी स्कूलों का भी किया दौरा


गोधरा। नीट-यूजी पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने गुरुवार को उन तीन उम्मीदवारों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने गुजरात के गोधरा के पास एक निजी स्कूल में आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए एक आरोपित को भुगतान किया था।

सीबीआई ने की पूछताछ

एक अधिकारी ने कहा कि तीन उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के अलावा सीबीआई की टीम ने गोधरा सर्किट हाउस में स्थानीय जय जलाराम स्कूल के मालिक दीक्षित पटेल से भी पूछताछ की। सीबीआई की एक टीम इस मामले की जांच के लिए पिछले चार दिनों से गुजरात में डेरा डाले हुए है। दीक्षित पटेल द्वारा संचालित स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

सीबीआई ने दो निजी स्कूलों का किया दौरा

सीबीआई टीम ने बुधवार को अपनी जांच के तहत गुजरात के खेड़ा और पंचमहल जिलों में दो निजी स्कूलों का दौरा किया था। सीबीआई अधिकारियों ने पहले खेड़ा जिले में सेवलिया-बालासिनोर राजमार्ग पर जय जलाराम इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया और बाद में पंचमहल जिले के गोधरा में जय जलाराम स्कूल का दौरा किया। लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोनों स्कूल पटेल के स्वामित्व में हैं।