नई दिल्ली, । महाराष्ट्र के नागपुर जिले से हैरान-परेशान कर देने मामला सामने आया है, जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित चार बच्चों को खून चढ़ाने के बाद चौकाने वाली रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें चारो बच्चे एचआइवी पाजिटिव पाए गए है। वहीं इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है।
बच्चों का थैलेसीमिया का हो रहा था इलाज
NHRC द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बच्चों का थैलेसीमिया के लिए इलाज किया जा रहा था, जिसके लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट (NAT) परीक्षण किए गए रक्त को ट्रांसफ्यूज किया जाना था, लेकिन सुविधा के अभाव में, बच्चों में दूषित रक्त मिला। आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सही है, तो यह पीड़ित के बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। इसी के तहत NHRC ने मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमें छह सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट दने के लिए कहा गया है।