पटना, । Bihar CM Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध (Nitish Kumar Security Breach) लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री (Nitish Kumar in Bakhtiyarpur) के समीप जबर्दस्ती जाने का प्रयास कर रहे एक युवक को सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। यह घटना बख्तियारपुर बाजार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की। पुलिस द्वारा युवक को पकड़ कर ले जाते एक वीडियो भी वायरल हुआ है, लेकिन इस वीडियो के संदर्भ और सत्यता की पुष्टि जागरण डाट काम नहीं करता है। आधिकारिक तौर पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने में जुटी पुलिस
इस घटनाक्रम को लेकर पुष्ट और पूरी जानकारी की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। वैसे क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस पूछताछ के जरिए युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने पुराने मित्रों और संघर्ष के साथियों के अलावा आम लोगों से मिल रहे थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री कई जगह पैदल घूमते हुुए भी लोगों से मिलते और उनकी बातें सुनते रहे। बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर में यह घटना मुख्यमंत्री के पैदल भ्रमण के दौरान ही हुई।