Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Noida Factory Fire: कंपनी में शॉर्ट-सर्किट से लगी भयंकर आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की टीम


नोएडा। (Noida Fire Hindi News) कोतवाली फेज तीन क्षेत्र स्थित दो कंपनी में शनिवार दोपहर आग लग गई। सूचना पर आठ फायर टेंडर लेकर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हैं। शुरुआत में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 

इससे पहले शुक्रवार को नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे इलाके के सेक्टर-135 के पास आज दोपहर को एक माल से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

इस घटना के चलते नोएडा एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम की स्थिरि बनी रही। इससे पहले कल ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी की एक सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई थी।

आग का दायरा कम हो रहा है। अंदर लाखों रुपए का सामान जलकर राख होने की बात कही जा रही है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

हालांकि आग बुझाने के बाद ही आग लगने का मुख्य कारण पता चल सकेगा। एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनी और फैक्ट्री में मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आसपास की इमारत पर भी पानी की बौछार की जा रही है।