Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

Noida Parking Rates Decrease: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी,


नोएडा, । उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में 1 जून से पार्किंग के रेट आधे हो जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इसका ऐलान पिछले सप्ताह किया था, जो एक जून (बुधवार) से लागू होने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्किंग के रेट आधा करने का मकसद ब़ड़ा साफ है। प्राधिकरण का मानना है कि 1 जून से पार्किंग के रेट आधा होने के बाद लोग सड़कों पर वाहनों की पार्किंग करने की बजाय तय पार्किंग स्थान पर हो वाहन खड़ा करेंगे।   

आधी हो जाएगी पार्किंग

नोएडा प्राधिकरण की ओर किए गए ऐलान के अनुसार, शहर के विभिन्न सेक्टरों बनी बहुमंजिला पार्किंग में उतने ही पैसे में अतिरिक्त समय बढ़ा दिया गया है। वहीं, सड़क किनारे वैध पार्किंग में दाम 50 प्रतिशत घटा दिए गए हैं। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा बल्कि दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत नोएडा अपने वाहनों से आने वालों को भी फायदा होगा।

4 घंटा पार्किंग के देने होंगे सिर्फ 50 रुपये

 

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, नोएडा शहर का मिनी कनाट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 में बेतरतीब पार्किंग अब ठीक हो जाएगी। दरअसल, सेक्टर-18 बाजार के व्यापारियों के साथ यहां खरीदारी व घूमने आने वाले लोग सस्ती दर पर अपनी कार पार्क कर सकेंगे।