Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Noida Sports City: कैबिनेट के सामने नोएडा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना, 40 हजार फ्लैट खरीदारों की किस्मत का होगा फैसला


 

Hero Image

 नोएडा। नोएा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना को अब कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। कैबिनेट इस पर अपना अंतिम फैसला लेगी। इससे पहले लखनऊ में लोक लेखा समिति की हुई बैठक में नोएडा प्राधिकरण (noida authority) ने कई तथ्यों पर अपना जवाब दिया था। बोर्ड में चेयरमैन मनोज कुमार सिंह से अनुमोदन के बाद अब कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाना है।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ने बताया कि लोक लेखा समिति सीएजी आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए सुनवाई कर रही है। इस मामले में अब तक सभी सुनवाई और आपत्तियों का जवाब प्राधिकरण दे चुका है। कैबिनेट ही इस पर अहम निर्णय लेगी, जिससे 40 हजार से ज्यादा फ्लैट खरीदारों के भाग्य का फैसला होगा।

यह रही पूरी कार्य योजना

प्राधिकरण की 121वीं बैठक में कॉमनवेल्थ गेम्स की तर्ज पर नोएडा में खेलकूद सुविधाओं का विकास करने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए विभिन्न सेक्टरों में 390 हेक्टेयर भूमि नोएडा महायोजन-2021 के प्रारूप में प्रस्तावित की गई। वर्ष 2047 में 145 वीं बोर्ड बैठक में 311.60 हेक्टेयर भूमि पर खेलकूद सुविधाओं का विकास करने के लिए स्पोर्ट्स सिटी योजना प्रस्तावित की गई।