नई दिल्ली, । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) से जुड़े मामले में एक और खुलासा हुआ है। न सिर्फ NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग अफसर और एमडी आनंद सुब्रमण्यम के सलाहकार को मोटा वेतन मिलता था बल्कि उनकी पत्नी सुनीता आनंद को भी फेवर मिले। आनंद परिवार के पास निश्चित रूप से 2013 और 2016 के बीच एनएसई में ‘आनंद’ का समय था।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आदेश में बताया गया है कि सुनीता को एनएसई के चेन्नै क्षेत्रीय कार्यालय में 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 के लिए 60 लाख रुपये के वार्षिक वेतन पर सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। उसी दिन आनंद को 1.68 करोड़ रुपये सालाना पर मुख्य रणनीतिक सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया। जबकि हायरिंग के समय वे Transafe Services Ltd के लीजिंग और रिपेयर सर्विस में वाइस प्रेसिडेंट थे, जो Balmer Lawrie की सहायक कंपनी है। उस समय उनकी सैलरी 15 लाख सालाना थी। इस दौरान दंपति के वेतन में भारी उछाल आया।
1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 की अवधि के दौरान सुनीता का वेतन 72 लाख रुपये और फिर 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। अगले साल सुनीता का कांट्रैक्ट 1.15 करोड़ रुपये पर रीन्यू हुआ था। इसके बाद 1 अप्रैल 2016 से शुरू साल में उनका कांट्रैक्ट 1.33 करोड़ रुपये पर रीन्यू किया गया। हालांकि, सुनीता ने 31 दिसंबर, 2016 को अनुबंध तोड़ दिया।