- WTC Finals के बाद बीजे वाटलिंग लेंगे सन्यास
खेल। न्यूजीलैंड (NewZealand) के विकेटकीपर (wicket-keeper) बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने इंग्लैंड (England) में भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (retirement) ले लेंगे। साउथैम्पटन (Southampton) में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल (18-22 जून) में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड (NewZealand) के लिए खेलते दिखेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test Series) भी खेलनी है।
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जन्मे वाटलिंग ने अगले सत्र के लिए न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की शुक्रवार को जारी होने वाली सूची से पहले यह घोषणा की है। वहीं इस दौरान बीजे वाटलिंग ने कहा, ‘यह अलविदा कहने का सही समय है। न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही, खासकर टेस्ट कैप पहनना। टेस्ट मैच इस खेल का सबसे अहम हिस्सा है और कीवी टीम के साथ सफेद कपड़े में मैदान पर उतरना हर पल मेरे लिए बेहद खास रहा। मैंने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला और काफी अच्छे दोस्त बनाए। मुझे कई खिलाड़ियों से काफी मदद भी मिली जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।’