- ओडिशा (Odisha) के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) कोविड प्रतिबंधों के बीच तीन महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद पहले चरण में गुरुवार को फिर से खुल गया. एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में केवल सेवादारों के परिवार के सदस्यों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर दूसरे चरण में जनता के लिए खोला जाएगा.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 24 अप्रैल को मंदिर को बंद कर दिया गया था और रथ यात्रा के दौरान भी मंदिर बंद रहा था. अधिकारी ने बताया कि सेवादारों के परिवार के सदस्यों को मंगल अलती से रति पाहुड़ा तक दर्शन की अनुमति दी जा रही है. मंदिर में प्रवेश करते समय, उन्हें सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड के साथ मंदिर प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा.
23 अगस्त से आम जनता को प्रवेश की अनुमति
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में पुरी के निवासियों को 16 अगस्त से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से आम जनता को प्रवेश की अनुमति होगी. शनिवार और रविवार को पुरी में बंद के मद्देनजर मंदिर 21 और 22 अगस्त को बंद रहेगा. पुरी के बाहर के भक्तों को 96 घंटों के भीतर किए गए परीक्षण की अंतिम कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट या कोरोना की नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी.