Latest News अन्तर्राष्ट्रीय मनोरंजन

Oscar Ceremony में दिया गया भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों को श्रद्धांजली


  • भारतीय सिनेमा के दिग्गजों ने अपनी कला का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है। भारतीय सिनेमा और उनके कलाकारों के प्रशंसक सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है और इस बात को साक्षात्कार करता है इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित 93वें एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी (Oscars 2021) में उन सभी लोगों को याद किया गया, जो पिछले साल इन दुनिया को छोड़कर चले गए। और इसी सूची में भारत के दिवंगत और महान कलाकार इरफान खान को भी याद किया गया है। इरफान के साथ इस सूची में भारत की भानु अथैया (Bhanu Athaiya) का भी नाम शामिल है जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में श्रद्धांजलि दी गई है।

आपको बता दें इरफान खान ने भारतीय सिनेमा के अलावा विदेशों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है और वहां भी उनके प्रशंसक उनसे उतनी ही प्यार करते हैं जितना की भारत में। इरफान खान (Irrfan Khan) ने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाया था। जिनमें स्लमडॉग मिलेनियर, इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, भानु अथैया (Bhanu Athaiya) को साल 1982 में फिल्म ‘गांधी’ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था जिसके बाद वो भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर बन गई थीं। भानु अथैया ने 60 के दशक की बड़ी-बड़ी फिल्मों से लेकर ‘लगान’ तक कई लोकप्रिय फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किये थे।

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021(Oscars 2021) :26 अप्रैल को हुई 93वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में खान और अथैया का मेमोरियम सेगमेंट में जिक्र किया गया। पिछले साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान खान और 15 अक्टूबर को भानु अथैया का निधन हो गया था। पिछले साल अकेडमी ने इरफान की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा था- “इरफान खान ने वैश्विक सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ी है। करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा रहे इरफान की कमी हमेशा खलेगी।” वहीं इरफान और भानु अथैया के अलावा भारत के ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स की मेमोरियम गैलरी में जगह दी गई। ऋषि कपूर का निधन इरफान के एक दिन बाद 30 अप्रैल 2020 को हुआ तो वहीं, सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को उनके घर में मृत पाया गया था। जिन्हे फैंस आज भी बहुत याद करते हैं।