Latest News मनोरंजन

OTT Release This week: अमिताभ बच्चन की ‘झुड़’ और अनिल कपूर की ‘थार’,


नई दिल्ली, । Upcoming Movies and Web Series in This Week: अगर भी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के बोरिंग रूटीन में सिनेमा का तड़का लगाना चाहते हैं। और अगर आपने भी पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को सिनेमाघर जाकर नहीं देखा और इनके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये मई महीने का ये पहला हफ्ता आपके लिए बहुत खास रहने वाला है। क्योंकि दर्शकों को मिलने वाला है एंटरटेनमेंट का डबल डोज। तो चलिए संभाल कर रख लीजिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट…

बेक्ड 3

सबसे पहले नंबर आता है वूट पर ये स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘बेक्ड 3’ का। फ्लैट में एक साथ रहने वाले यूनिवर्सिटी के तीन दोस्तों की ये कहानी आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देगी। इसके पहले 2 सीजन भी काफी पसंद किए गए थे और अब ये तीसरा सीजन भी रिलीज के लिए तैयार है। बेक्ड 3 सोमवार यानी 2 मई को वूट पर रिलीज की जाएगी।

झुंड

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 6 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है, बता दें कि फिल्म को पहले ही काफी तारीफें मिल चुकी हैं, ऐसे में इसे एक बार देखना तो बनता है।

 

थार

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘थार’ का क्रेज इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही है। फिल्म में अनिल कपूर के अलावा हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अनिल कपूर पुलिस तो हर्षवर्धन स्मगलर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

होम शांति

गुल्लक की कामयाबी के बाद आपका दिल जीतने एक और वेब सीरीज आ रही है ‘होम शांति’। इसमें दिखाया गया है कि एक मिडिल क्लास परिवार के लिए अपना घर कितना मायने रखता है। सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा स्टारर यह शो 6 मई को डिज्नी हॉटस्टार पर आएगा।