News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PAK सीमा के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित तीन लापता


  • नई दिल्ली। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया कि रणजीत सागर बांध में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार इसमें पायलट समेत सेना के तीन जवान थे, जो लापता हो गए हैं। हेलीकॉप्टर का कुछ मलबा बांध में तैरता हुआ मिला है, लेकिन पायलट व अन्य जवानों का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। यह बांध पंजाब के पठानकोट से 30 किलोमीटर दूर स्थित है और पाकिस्तान से लगी सीमा के पास है।

लांबा ने बताया कि, ‘ हमें सेना के एक हेलीकॉप्टर के झील में दुर्घटनाग्रस्त होन की जानकारी मिली है। हमने अपने दलों को मौके पर भेज दिया है।’ उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विस्तृत जानकारियों का इंतजार है।