Latest News खेल

PAK vs BAN : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव


नई दिल्ली, । आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच भिड़ंत आज कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रही है।

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में बदलाव हुए है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 3 बड़े बदलाव किए।

इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम ने लगातार पिछले चार मैचों में हार का सामना किया है।

वहीं, बांग्लादेश की हालात पाक से भी बुरी है। बांग्लादेश की टीम ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत और 5 हार का सामना किया है। बांग्लादेश की टीम इस प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

हालांकि, टूर्नामेंट से बाहर होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। पाकिस्तान की टीम फिलहाल 6 मैचों में से 2 मैचों में जीत और 5 में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

इस मैच में शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम के पास वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को 24 साल बाद हराने का सुनहेरा मौका है। बांग्लादेश को पहली और आखिरी बार 1999 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। उसके बाद 2019 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, तब पाकिस्तान को जीत मिली थी।

अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 33 मैचों में जीत हासिल की है और बांग्लादेश ने केवल 5 मैच जीते है। अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 33 मैचों में जीत हासिल की है और बांग्लादेश ने केवल 5 मैच जीते है।

PAK vs BAN Playing 11 :दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

बांग्लादेश- लिटन दास, तनजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

31 Oct 20231:46:07 PM

PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग-11

बांग्लादेश– लिटन दास, तनजिद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

31 Oct 20231:42:32 PM

PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान की टीम में हुए 3 बड़े बदलाव

बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में 3 बड़े बदलाव किए हैं। शादाब खान, इमाम-उल-हक और मोहम्मद नवाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं, इनकी जगह फखर जमान, सलमान आगा और उसामा मीर को जगह मिली है।

31 Oct 20231:38:40 PM

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शाकिब अल हसन ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। तोहीद हृदोय को प्लेइंग-11 में मौका मिला है।

31 Oct 20231:13:16 PM

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश और पाकिस्तान की स्थिति खराब

पाकिस्तान टीम ने विश्व कप 2023 में लगातार पिछले चार मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, बांग्लादेश की हालात पाक से भी बुरी है। बांग्लादेश की टीम ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत और 5 हार का सामना किया है। बांग्लादेश की टीम इस प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

31 Oct 202312:59:59 PM

PAK vs BAN Match live Score: ईडन गार्डन की पिच कैसी है? (Eden Gardens Pitch)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और इस मैदान पर बैटर्स जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आते है।

इस मैदान पर कुल अब तक 36 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की।

31 Oct 202312:55:44 PM

Pakistan vs Bangladesh Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर बात करें पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 38 बार भिड़ंत हुई, जिसमें 33 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, वहीं पांच बार बांग्लादेश को जीत हासिल हुई। इसका मतलब पाकिस्तान का बांग्लादेश पर पलड़ा भारी है।

31 Oct 202312:46:34 PM

PAK vs BAN Live Score: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप की तीसरी भिड़ंत आज

पाकिस्तान और बांग्लादेश की विश्व कप के इतिहास में यह तीसरी भिड़ंत है। इससे पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 1999 में हराया था, इस हार का बदला पाकिस्तान ने 2019 के विश्व कप में लिया था।

31 Oct 202312:38:33 PM

PAK vs BAN Live Score: आपका स्वागत है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच दोनों टीमों के लिए ही अहम है। दोनों टीमें अभी विश्व कप 2023 से आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुई है, लेकिन आज जो भी टीम हार का सामना करेगी, उसके नाम के आगे एलिमिनेट का मार्क लग सकता है।