PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड्स की टीम उलटफेर करने को बेकरार होगी।
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने सभी मुकाबले जीते। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ंत हुई। यहां भी नीदरलैंड्स को निराशा हाथ लगी क्योंकि पाकिस्तान ने हर बार उसे पटखनी दी।
Pakistan और Netherlands की संभावित Playing 11
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 – फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आघा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11 – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउद, वेस्ली बारेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), रेयान क्लीन, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, शारीज अहमद और पॉल वान मीकेरन।
6 Oct 20232:41:27 PM
PAK vs NED Live Score: बाबर आजम 5 रन बनाकर आउट
नीदरलैंड्स की खुशी का ठिकाना नहीं। कॉलिन एकरमैन ने अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तान को करारा झटका दे डाला। तीसरी गेंद पर एकरमैन ने मिडविकेट पर बाबर आजम को जुलफिकार के हाथों कैच आउट कराया। बाबर आजम ने 18 गेंदों में 5 रन बनाए। बाबर आजम के आउट होने पर मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए।
9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 38/2। मोहम्मद रिजवान 4* और इमाम उल हक 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Oct 20232:18:27 PM
WC 2023, PAK vs NED Live: वान बीक ने दिया पाक को पहला झटका
नीदरलैंड्स को चौथे ओवर में पहली सफलता मिली। लोगान वान बीक ने ओवर की चौथी गेंद डाली और फखर जमान का शानदार कैच लपका। वान बीक ने अपनी ही गेंद पर जमान का कैच पकड़ा। यह गेंद फुल लेंथ की थी, लेकिन जमान के बल्ले का संपर्क अच्छी तरह नहीं हुआ। वान बीक ने अपने फॉलो थ्रू में अच्छा कैच पकड़ा। फखर जमान ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 12 रन बनाए। उनकी जगह बाबर आजम क्रीज पर आए।
4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16/1। बाबर आजम 1* और इमाम उल हक 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Oct 20232:12:34 PM
PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान की तेज शुरुआत
फखर जमान और इमाम उल हक ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तेज शुरुआत की है। फखर जमान ज्यादा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं क्योंकि वो अब तक तीन चौके जमा चुके हैं। नीदरलैंड्स पावरप्ले में कम से कम दो विकेट निकालने की फिराक में होगी ताकि अपना दबदबा दिखा सके।
3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/0। फखर जमान 12* और इमाम उल हक 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 Oct 20232:00:58 PM
PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामनुरु, साकिब जुलफिकार, लोगान वान बीक, रोएलफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरन।
6 Oct 20231:59:36 PM
PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।
6 Oct 20231:48:56 PM
PAK vs NED Live: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।