Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Pakistan Elections 2024: अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी Imran Khan की पार्टी


, इस्लामाबाद। Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में आठ फरवरी को संपन्न हुए आम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। हालांकि, सबसे बड़ा दल होने के बावजूद इमरान खान विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने संसद में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। उन्होने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने के प्रयास विफल होने के बाद यह फैसला लिया है।

पाकिस्तान में किसी भी दल को नहीं मिला बहुमत

बता दें कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनावों में किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव परिणामों पर दबदबा बनाया, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है।

विपक्ष में बैठेगी इमरान खान की पार्टी

पीटीआई नेता बैरिस्टर मुहम्मद अली सैफ ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान के निर्देशों के बाद पार्टी ने केंद्र और पंजाब जैसे प्रमुख प्रांत में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार और असलम इकबाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब पीटीआई ने विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है।

PTI का दावा- हमारे अधिक उम्मीदवार जीते

पीटीआई नेता मुहम्मद अली सैफ ने कहा कि पार्टी ने इमरान खान के निर्देशों के बाद केंद्र और पंजाब में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमने इस हकीकत के बावजूद विपक्ष में बैठने का फैसला किया कि अगर हमें हमारे वोटों के अनुसार सीटें मिलती और परिणाम नहीं बदले होते तो शायद आज हम 180 सीटों के साथ केंद्र में होते। हमारे पास सबूत हैं कि हमारे उम्मीदवार जीते हैं।

विरोध-प्रदर्शन करेगी PTI

इसके साथ ही इमरान खान की पार्टी ने चुनाव में धांधली के खिलाफ एक श्वेत पत्र भी जारी किया है। उन्होंने चुनाव में धांधली के खिलाफ शनिवार से प्रदर्शन शुरू करने का फैसला किया है। पीटीआई के एक सूत्र ने कहा कि जेल में बंद इमरान खान ने पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर असद कैसर को विरोध प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटाने के लिए राजनीतिक दलों को शामिल करने का काम सौंपा है।