Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्‍लीन बोल्‍ड हुए इमरान खान, क्‍या होगा आगे


नई दिल्‍ली । पाकिस्‍तान की सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक एतिहासिक फैसले में गुरुवार रात को नेशनल असेंबली को न सिर्फ बहाल कर दिया बल्कि ये भी आदेश दे दिया नौ अप्रेल को असेंबली में इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग की जाए। इमरान खान के लिए ये दोहरा झटका है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस आदेश के साथ ही राष्‍ट्रपति के उस फैसले को भी पलट दिया है जिसमें उन्‍होंने इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग करने को मंजूरी दी थी।

 

होंगे दूरगामी परिणाम 

सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश केवल यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि इसके काफी दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे जो इमरान खान के भविष्‍य को लेकर काफी अहम होंगे। जिस वक्‍त सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा था उस वक्‍त पाकिस्‍तान की मीडिया में चल रही बहस में साफतौर पर ये बात सामने निकलकर आई कि 9 अप्रेल को इमरान खान असेंबली में दूसरी बार हार का सामना करेंगे।