Latest News महाराष्ट्र

Palghar: कोरोना काल में गाइडलाइंस का उल्लंघन, तांत्रिक समेत 2 गिरफ्तार;


  1. पालघर: मुंबई (Mumbai) से सटा पालघर (Palghar) जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां भी कोरोना काल की मुसीबतों के बीच 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में यहां का स्वास्थ्य विभाग कोविड गाइडलाइंस (Covid Protocol) का पालन कराने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने के साथ वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है. दूसरी ओर यहां कई लोग तंत्र-मंत्र के सहारे खुद और परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखने की आस लगाए हैं.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में पुलिस ने एक मकान में छापा मारने के बाद एक ‘तांत्रिक’ तथा एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मकान में लोग स्वस्थ होने की आस में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि विक्रमगढ़ तहसील के सकतोर गांव में स्थित एक मकान पर शुक्रवार दोपहर को छापा मारा गया.