रायपुर। Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 7वें संस्करण में शामिल हुए। यहां वह देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के तनाव को कम करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान सुकमा की एक छात्रा उमेश्वरी ओटी पीएम मोदी के साथ बैठी नजर आई।
दरअसल, पीएम मोदी ने खुद ही उमेश्वरी को अपने पास बिठाने के लिए बुलाया था। इस अवसर पर उमेश्वरी ने बस्तर का पारंपरिक परिधान घारण किया हुआ था। बता दें कि उमेश्वरी कक्षा 9वीं की छात्रा है और वह अभी सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर रही है। उनके पिता बस्तर जिले के ही एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।