नई दिल्ली, । : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) बस कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रविवार, 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में कपल सात फेरे लेगा। इनकी शादी में शरीक होने के लिए क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उदयपुर पहुंच चुके हैं।
सोशल मीडिया पर कई गेस्ट के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। जिस तरह की तैयारियां है, उसे देख लगता है कि राघव और परिणीति की शादी किसी शाही शादी से कम नहीं होगी।
परिणीति को मिलेगा महंगा तोहफा
राघव-परिणीति की शादी में शरीक होने के लिए एक्ट्रेस भाग्यश्री, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और स्पिरिचुअल लीडर बीके शिवानी पहुंच चुके हैं।
इसके अलावा होने वाली दुल्हन के परिवार वालों के उदयपुर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उदयपुर एयरपोर्ट से परिणीति की बुआ और फुफाजी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान परिणीति की बुआ ने मीडिया से इंटरएक्ट किया। उन्होंने एक्ट्रेस को दिए जाने वाले गिफ्ट के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra की शादी में शरीक न होने की खबरों के बीच प्रियंका का पोस्ट वायरल, बहन को दिया ये मैसेज
एक्ट्रेस की बुआ ने कहा कि वह ज्वेलरी बिजनेस में हैं। परिणीति को उनकी तरफ से गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने राघव और परिणीति की जोड़ी को नंबर 1 बताया।
आज होनी थी चूड़ा सेरेमनी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वेडिंग कार्ड के अनुसार, परिणीति की चूड़ा सेरेमनी शनिवार सुबह 10 बजे होनी थी। यह सेरेमनी लीला पैलेस के सबसे महंगे महाराजा सुइट में आयोजित की गई।
वीडियो-फोटो लेने की नहीं होगी अनुमति
परिणीति और राघव की शादी में सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस शादी की प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए सख्त सुरक्षा नियम रखे गए हैं। मेहमानों के मोबाइल पर ब्लू टेप लगाया जाएगा, जिससे कि कोई फोटो या वीडियो न ले सके। इसका इंतजाम कुछ इस तरह किया गया है कि अगर कोई चिप को निकालता है, तो इसकी जानकारी सिक्योरिटी गार्ड तक पहुंच जाएगी।