- आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Parkash Singh Badal’s birthday: पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल का आज जन्मदिन है। बादल शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक हैं और आज भी 90 वर्ष पार कर चुके बादल राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय है। इस बार भी वह पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर बादल ने पिता को ट्विटर पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। सुखबीर ने लिखा कि पिता की 90 पार होने के बावजूद पिता की ऊर्जा उन्हें चकित करती है। उनका ज्ञान बेजोड़ है। मुझे उनमें पूरा पंजाब दिखाई देता है, जबकि वह हम सबमें पंजाब देखते हैं। वह सिर्फ मेरे नहीं हैं ‘प्रकाश पंजाब दा’ हैं।
वर्ष 1927 में जन्मे प्रकाश सिंह बादल 94 वर्ष पार कर चुके हैं। वह देश में वयोवृद्ध नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने देश की आजादी का आंदोलन और इसे आजाद होते हुए देखा है। बादल आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय रहे। आजादी के बाद उन्होंने गांव से राजनीति शुरू की। उनका यह उसूल आज भी है कि उम्र बाधा नहीं बनती यदि जोश और जुनून हो। वह हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। वह पहली बार विधानसभा में वर्ष 1957 में गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।