News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब पटना बंगाल मध्य प्रदेश राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Parliament Monsoon Session: तो नहीं जाऊंगा संसद विपक्षी दलों के हंगामे पर भड़के स्पीकर ओम बिरला –


संसद के दोनों सदनों में बुधवार को भी हंगामा हुआ। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विपक्षी दलों ने राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग की है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। कल यानी मंगलवार को भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पेश किया। (फाइल फोटो)

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को भी जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल राज्यसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग कर रहे हैं। हंगामे और नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा। विपक्षी दलों का कहना है कि पीएम को राज्यसभा में मौजूद रहना चाहिए।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पेश कर दिया। विधेयक पर बुधवार को चर्चा होगी। मौजूदा विधेयक में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जब मंगलवार को इस विधेयक को लोकसभा में पेश कर रहे थे, तब विपक्षी दल जोरदार हंगामा कर रहे थे। हंगामे और नारेबाजी के बीच इस विधेयक को पेश किया गया।

Last modified on: 2 August 2023

12:31:58 PM

हरियाणा हिंसा पर भी पीएम चुप क्यों: खरगे

मणिपुर की हिंसा पर I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की है। विरोधी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। खरगे ने कहा कि पीएम मको मणिपुर जाना चाहिए था। हरियाणा पर भी पीएम चुप क्यों हैं।

12:20:23 PM

नूंह हिंसा पर कांग्रेस का निशाना

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। अगर सरकार समय पर सतर्क रहती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी। उपमुख्यमंत्री (दुष्यंत चौटाला) और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है।

12:18:39 PM

नूंह की घटना पर क्या बोले फारुक अब्दुल्ला?

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फारुक ने कहा कि नूंह में जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है। धर्म को लेकर लड़ना भारत के लिए अच्छा नहीं है। भारत सबका देश है और यहां हर धर्म को आगे बढ़ने का अधिकार है।

12:06:36 PM

राज्यसभा में पीएम की मौजूदगी की मांग पर अड़ा विपक्ष

विपक्षी दल सदन में पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग पर अड़े हुए हैं। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सभापति की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया जाएगा। मैं पीएम को मौजूद रहने का निर्देश नहीं दे सकता, मैं नहीं दूंगा।

12:03:45 PM

विपक्षी दलों के नेताओं से मिले उपराष्ट्रपति

राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने बुधवार दोपहर विपक्षी दलों के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार से मुलाकात की।

11:28:50 AM

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को भी लोकसभा में जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

11:18:54 AM

टॉप मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

संसद की कार्यवाही के दौरान आगे की रणनीति के लिए पीएम मोदी टॉप मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण शामिल हैं।

10:54:13 AM

चर्चा नहीं करना चाह रहा विपक्ष

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सांसद चर्चा करने के लिए नहीं आ रहे, वे चर्चा से भाग रहे हैं। उनको जनता, देश से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाने के लिए चुना गया, लेकिन वे (विपक्ष) शायद सदन को गंभीरता से नहीं लेते। वे मणिपुर तो जा सकते लेकिन पश्चिम बंगाल, राजस्थान नहीं जाएंगे।

10:52:40 AM

Parliament Session: विपक्षी दलों की बैठक जारी

सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद हैं।

10:48:13 AM

ना NDA के साथ, ना I.N.D.I.A गठबंधन के साथ: केसीआर

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम न तो किसी के साथ हैं और न ही किसी के साथ रहना चाहते हैं। हम अकेले नहीं हैं और हमारे दोस्त भी हैं। नया INDIA क्या है? वे 50 साल तक सत्ता में रहे, कोई बदलाव नहीं हुआ।

#WATCH Telangana CM & BRS President KC Rao on being asked if his party is with I.N.D.I.A alliance or NDA

“We are neither with anyone nor do we want to be with anyone. We aren’t alone & we also have friends as well. What is new India? They were in power for 50 years, there was… pic.twitter.com/uvnmaJWaGE

— ANI (@ANI) August 2, 2023

10:24:33 AM

राष्ट्रपति से मिलेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर आज हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। हम राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के हमारे अनुभवों से अवगत कराएंगे।

10:07:26 AM

गिर जाएगा विधेयक, हमारे पास संख्या: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में गिर जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में हमारे पास पर्याप्त संख्या बल है।

9:48:38 AM

BJD, YSRCP ने मजबूरी में दिया बीजेपी को समर्थन

राघव चड्ढा ने कहा कि बीजद और वाईएसआरसीपी ने मजबूरी के कारण बीजेपी को समर्थन करने का फैसला लिया होगा। जो लोग इस बिल का समर्थन करेंगे, उन्हें राष्ट्र-विरोधी के रूप में याद किया जाएगा… हम भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ेंगे।

#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha on BJD and YSRCP to support Delhi Services Bill in Parliament

“They (BJP & YSRCP) must have taken this decision due to some compulsions…Those who will support this bill will be remembered as anti-national…We will fight to save the… pic.twitter.com/71N6qC3gju

— ANI (@ANI) August 2, 2023

9:40:02 AM

लोकसभा में विधेयक का पास होना तय

दिल्ली सेवा बिल का लोकसभा में पारित होना तय माना जा रहा है। दरअसल, भाजपा के अकेले 301 सदस्य, जबकि राजग को 330 से अधिक सदस्य हैं।

9:31:01 AM

AAP सांसदों का नोटिस

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और मनोज झा ने मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज के निलंबन का नोटिस दिया।

9:24:35 AM

Manipur Violence पर AAP सांसदों का नोटिस

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और मनोज झा ने मणिपुर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया।

9:21:59 AM

Nuh Violence पर चर्चा की मांग

AAP सांसद संजीव अरोड़ा और सुशील गुप्ता ने राज्यसभा में नियम 176 के तहत नूंह हिंसा पर चर्चा के लिए नोटिस दिया।

9:16:41 AM

पास नहीं होगा विधेयक: AAP

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा।