News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Parliament Session 2022: एक दिन पहले ही संपन्न हुआ संसद का बजट सत्र,


नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र (Parliament Budget Session 2022) का दूसरा चरण गुरुवार को संपन्न हो गया है। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। बजट सत्र पूर्व निर्धारित 8 अप्रैल से एक दिन पहले ही संपन्न हो गया है।

महंगाई के मुद्दे पर हुआ हंगामा

बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान संसद में महंगाई का मुद्दा खूब उछला। विपक्षी दलों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते कई बार कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसदों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस भी दिया था।

31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था पहला चरण

बता दें कि कोरोना के चलते बजट सत्र को दो चरणों में बांटा गया। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था। केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद 11 फरवरी को बजट सत्र समाप्त हुआ था। इसके बाद दोनों सदनों में बजट पत्र के परीक्षण के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई थी।

14 मार्च को शुरू हुआ था दूसरा चरण