News TOP STORIES उड़ीसा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ झारखंड नयी दिल्ली पंजाब बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Parliament Session 2024: लोकसभा अध्यक्ष के पद पर नहीं बन पाई आम सहमति ओम बिरला के सामने विपक्ष ने के सुरेश को बनाया उम्मीदवार


नई दिल्ली। :18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सांसद के रूप में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले दिन ‘संविधान मार्च’ के साथ सदन में अपने कार्यकाल की शुरुआत की। संसद सत्र का आज दूसरा दिन है। आज यानी 25 जून को सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी। आज बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए, उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ के साथ संसद की शुरुआत होगी। वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।

25 Jun 20241:09:36 PM

Parliament Session 2024 Live Updates : विपक्ष दबाव की राजनीति कर रहा- ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, “स्पीकर की स्थिति पर बात करने के लिए केसी वेणुगोपाल और टीआर बालू आए थे। उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की। रक्षा मंत्री ने एनडीए की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष के उम्मीदवार के बारे में जानकारी दी और समर्थन मांगा। वेणुगोपाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का नाम स्वीकार किया जाना चाहिए… रक्षा मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो हम मिल बैठकर बात करेंगे… वे अपनी शर्त पर अड़े रहे। शर्तों के आधार पर वो लोकतंत्र चलाना चाहते हैं, दबाव की राजनीति करना चाहते हैं… लोकतंत्र में ये नहीं चलता…।

25 Jun 20241:02:55 PM

सशर्त आधार पर अध्यक्ष का समर्थन करने की कभी परंपरा नहीं रही

लोकसभा अध्यक्ष पद पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता राम मोहन नायडू किंजरापु कहते हैं, “शर्तें रखना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता और जहां तक ​​अध्यक्ष पद के चुनाव का सवाल है, एनडीए को जो करना चाहिए था, वह सबने किया। खास तौर पर राजनाथ सिंह जी ने वरिष्ठ नेता होने के नाते सभी से संपर्क किया। उन्होंने विपक्ष से भी संपर्क किया और उनसे कहा कि हम ओम बिरला का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं, इसलिए इसमें आपकी मदद चाहिए। इसलिए जब उनकी मदद करने की बारी आई, तो उन्होंने शर्त रख दी कि हम तभी मदद करेंगे जब आप हमें यह (उप अध्यक्ष पद) देंगे। सशर्त आधार पर अध्यक्ष का समर्थन करने की कभी परंपरा नहीं रही…वे इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं…।”

25 Jun 202412:53:05 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: हमारे तीन सांसद आज लेंगे शपथ- भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “हमारे तीन सांसद चुने गए हैं। वे आज यहां शपथ लेंगे। वे पंजाब के मुद्दों को उठाएंगे, उनके पास बहुत अनुभव है। हमारे सांसदों ने मंत्री, विधायक, पार्टी प्रवक्ता के रूप में काम किया है और वे पंजाब के मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हैं…।”

25 Jun 202412:45:19 PM

Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: ‘इस बार विपक्ष मजबूत है’- डिंपल यादव

इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह अच्छी बात है कि विपक्ष ने अपना अध्यक्ष चुन लिया है। इस बार विपक्ष मजबूत है।”

25 Jun 202412:40:58 PM

Parliament Session 2024 Live: NDA नेताओं ने ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर किए हस्ताक्षर

एनडीए नेताओं ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष के लिए ओम बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पत्र पर हस्ताक्षर किए।

/

25 Jun 202412:32:41 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: ‘विपक्ष सतर्क है’- गौरव गोगोई

इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई कहते हैं, “…प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, कल उन्होंने सर्वसम्मति की बात कही और आज वे उपसभापति का पद भी देने को तैयार नहीं हैं, इसलिए अगर पहले जैसा अहंकार बना रहा तो लोकतंत्र को बचाने और सदन की गरिमा को बचाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा और इसीलिए हमने सुरेश को अपनी तरफ से उम्मीदवार बनाया है। यह देश को यह बताने की लड़ाई है कि विपक्ष जागरूक है, विपक्ष सतर्क है…।”

25 Jun 202412:28:16 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: मल्लिकार्जुन खरगे से तीन बार हुई बातचीत- राजनाथ सिंह

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हो चुकी है।”

25 Jun 202412:24:05 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कांग्रेस सांसद के लिए भरा पर्चा

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। एनडीए ने अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सांसद ओम बिरला को मैदान में उतारा है।

/

25 Jun 202412:17:33 PM

Parliament Session 2024 Live Updates: स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता

इंडिया ब्लॉक द्वारा के सुरेश को लोकसभा पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, “उन्होंने कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय करो फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। एक अच्छी परंपरा होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।”

25 Jun 202412:07:04 PM

Parliament Session 2024 Live Updates : ओम बिरला ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल

भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। एनडीए ने ओम बिरला को, इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।

 

25 Jun 202412:02:07 PM

Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: स्पीकर पद पर नहीं बन पाई आम सहमति

स्पीकर पद पर आम सहमति नहीं। 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार उतार सकती है। सूत्र ने इस बात की जानकारी दी।

25 Jun 202411:48:52 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान पहुंचे संसद

पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान संसद पहुंच चुके हैं। पंजाब के आप सांसद आज 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।

#WATCH | Delhi: Punjab CM & AAP leader Bhagwant Mann reaches Parliament

Punjab AAP MPs to take oath as members of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/NSyJ0LWgSo

— ANI (@ANI) June 25, 2024

25 Jun 202411:20:54 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा… विपक्ष की मांग थी कि (लोकसभा का) उपसभापति विपक्ष का होना चाहिए… हमारी पार्टी की राय भी यही है…।”

25 Jun 202411:16:58 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: राहुल गांधी ने कर दी डिप्टी स्पीकर के पद की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उन्होंने उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खरगे को वापस बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है…पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो 25 Jun 202411:09:22 AM

Parliament Session 2024 Live: अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सांसद ओम बिरला हैं NDA के उम्मीदवार

सूत्रों के अनुसार, भाजपा सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं। वे आज सुबह 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

25 Jun 202410:56:58 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव पहुंचे संसद

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव संसद पहुंच चुके हैं। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नामांकन आज होगा।

 

25 Jun 202410:53:31 AM

Parliament Session 2024 Second Day Live Updates: पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। आज लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाएगा।

25 Jun 202410:51:18 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता है अध्यक्ष का चुनाव

विपक्षी दल अगरअध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करता है तो यह पहली बार होगा जब निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आजादी के बाद से, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता रहा है। हालांकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि 17वीं लोकसभा में अध्यक्ष रहे ओम बिरला को इस पद के लिए नामित किया जा सकता है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को भी संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।

25 Jun 202410:42:36 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो-कांग्रेस सांसद

लोकसभा अध्यक्ष पद पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी इस मुद्दे पर विपक्ष से राय नहीं ले रही है। के सुरेश ने आगे कहा,”…अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए…सदन की परंपरा के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है। भाजपा विपक्ष से चर्चा नहीं कर रही है, उन्हें आम सहमति के लिए पहल करनी होगी। अभी तक उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति के लिए कोई पहल नहीं की है। अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हुआ तो उपसभापति विपक्ष के पास आएगा। भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के नेताओं ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है…।”

25 Jun 202410:36:23 AM

18th Lok Sabha Second Day Live: भाजपा सांसद ने अध्यक्ष पद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा अध्यक्ष पद पर भाजपा सांसद खगेन मुर्मु ने कहा की पीएम देश के हित के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “…वे अपना खुद का अध्यक्ष कैसे बनाएंगे? जब राष्ट्रपति चुनाव हुआ, तो उन्होंने (विपक्ष ने) चुनाव लड़ा, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ… हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी लोगों के लिए, देश के हित के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए इसे रोकने के लिए ये लोग सदन में ये सब कर रहे हैं…।”

25 Jun 202410:08:51 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के सहमति पर विपक्ष से बातचीत

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री भी सभी से संपर्क कर रहे हैं।

25 Jun 20249:33:20 AM

Parliament Session 2024 Live Updates: राहुल गांधी सहित 281 नए संसद सदस्य आज लेंगे शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली। बाकी 281 नए सदस्य मंगलवार यानि आज शपथ लेंगे। आज संसद में शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल हैं।