Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Partygate Scandal: अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे ब्रिटिश पीएम बोरिस जानसन


 लंदन,।  ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (Boris Johnson)  को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। पार्टी के बैकबेंच कमिटी ने सोमवार को यह एलान किया। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी प्रधानमंत्री जानसन के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। इसके जरिए प्रधानमंत्री को उनके पद से हटाया जा सकता है। पार्टी के अधिकारी ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि उन्हें सांसदों से कई पत्र मिले हैं। इन पत्रों में जानसन के नेतृत्व को लेकर मतदान की मांग की गई है।

यदि जानसन 359 कंजरवेटिव सांसदों के बीच मतदान में हार जाते हैं, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता तथा प्रधानमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। लेकिन यदि उनकी जीत होती है तब वे एक साल तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं।  कोरोना लाकडाउन के दौरान जानसन सरकारी इमारतों में नियमों के उल्लंघन सहित कई मामलों को लेकर निशाने पर हैं। जानसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किए जाने को लेकर जानसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

 

बता दें कि वेकफील्ड संसदीय क्षेत्र में 23 जून को उपचुनाव होने जा रहा है, जहां एक सर्वे से पता चला है कि जानसन के पार्टी उम्मीदवार को 20 प्वाइंट का नुकसान हो सकता है। वेकफील्ड से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद इमरान अहमद खान को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। 23 जून को ही दक्षिणी इंग्लैंड की टाइवरटन और होनीटन सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसे जानसन नेतृत्व के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है।