Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Parwanoo Ropeway: हिमाचल के परवाणू में रोपवे ट्राली में फंसे 13 पर्यटक,


सोलन/परवाणू, ।Solan Parwanoo Ropeway, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में परवाणू टिंबर ट्रेल (केबल कार) में तकनीकी दिक्‍कत आने के कारण 13 पर्यटक फंस गए। इन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने के लिए दूसरी केबल कार ट्राली भेजी गई है। जिला सोलन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व रेस्‍क्‍यू कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है तीन पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। पुलिस व प्रशासन मौके पर हैं। 

प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शाफ्ट टूटने से दो रोपवे ट्राली फंस गई।  ऊपर जाने वाली ट्राली में तीन पर्यटक थे, जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। वहीं, ऊपर से नीचे की तरफ आ रही रोपवे ट्राली में दस पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने का अभियान चलाया हुआ है। रेस्‍क्‍यू टीम ने दिल्‍ली निवासी अंजू गर्ग को रेस्‍क्‍यू कर लिया है। महिला गर्भवती है व अब सकुशल रेस्‍क्‍यू कर ली गई है।