नई दिल्ली, । पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उनपर फरवरी के महीने में अपनी कार को डीसीपी साउथ के वाहन में टक्कर मारने का आरोप है, जिसके तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आईपीसी की धारा 279 के तहत गिरफ्तार किया गया था। यह धारा तेज और लापरवाही के साथ वाहन चलाने के संबंध में है।
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दक्षिण दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर की गाड़ी में अपनी कार से टक्कर मारी। इस मामले में डीसीपी के ड्राइवर ने विजय शेखर शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। जानकारी के अनुसार, अरविंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बाहर यह हादसा हुआ था। यहीं पर डीसीपी के वाहन को एक जैगवार लैंड रोवर ने टक्कर मारी थी।
यह जैगवार लैंड रोवर पेटीएम के संस्थापक की थी। इस मामले में एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। अब उनकी गिरफ्तारी और रिहाई का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी मजे ले रहे हैं। मामले से संबंधित मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।