Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Paytm के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी आई गिरावट,


नई दिल्‍ली,  हाल ही में स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए Paytm की मूल कंपनी One97 Communications के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट देखी गई। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही इसमें लगभग 18 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। BSE पर Paytm के शेयरों में 17.85 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और इसके शेयर 1,286 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार करते देखे गए। NSE पर भी Paytm के शेयरों में 17.99 फीसद की गिरावट देखी गई और यह 1280 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आपको बताते चलें कि दो दिनों की गिरावट की वजह से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये कम हो चुका है। 

गुरुवार यानी 18 नवंबर को स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर One97 Communications Ltd के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग हुई थी। अपने निर्गम मूल्‍य की तुलना में इसके शेयर गुरुवार को 27 फीसद तक टूटे थे

Ant Group समर्थित पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इसे 1.89 गुना अभिदान मिला था। आपको बता दें कि इस आईपीओ का आकार कोल इंडिया के 15,000 करोड़ रुपये से भी बड़ा था। कोल इंडिया का आईपीओ एक दशक पहले आया था।