Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Paytm Payments Bank पर RBI की बड़ी कार्रवाई, नए ग्राहक जोड़ने पर लगी रोक


Banking Regulation Act के तहत बड़ी कार्रवाई

बता दें कि RBI ने यह कार्रवाई Banking Regulation Act, 1949 के section 35A के तहत की है। Paytm से कहा गया है कि वह सबसे पहले अपने IT System का ऑडिट कराए। नए कस्‍टमर तभी जोड़े जाएंगे जबकि RBI इसकी इजाजत दे।

IT ऑडिट के बाद सोचेगा रिजर्व बैंक

RBI ने कहा है कि वह IT ऑडिट की रिपोर्ट देखने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला करेगा। RBI ने यह कार्रवाई बैंक के सुपरवाइजरी कंसर्न उठने के बाद की है।