नई दिल्ली, : पेटीएम के शेयरों ने मंगलवार को फिर से गोता लगाया है। वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिली। वन97 कम्युनिकेशंस भारत के सबसे बड़े भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम का संचालन करता है। मंगलवार के इंट्रा-डे में बीएसई में इसके शेयर लगभग 10 प्रतिशत फिसल गए। स्टॉक 511 रुपये के अपने पिछले निचले स्तर से भी नीचे आ गया।
पेटीएम शेयरों का यह सर्वकालिक निचला स्तर है। इससे पहले 12 मई, 2022 को पेटीएम के शेयर 511 रुपये पर बंद हुए थे। सुबह के सत्र में स्टॉक 8 प्रतिशत कम होकर 492.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
लगातार नीचे आ रहे पेटीएम के शेयर
पिछले दो हफ्तों में फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में 26 फीसद की गिरावट आई है। बेंचमार्क इंडेक्स में 4.8 फीसद की बढ़त के मुकाबले पिछले एक साल में पेटीएम के शेयर की कीमत आधे से ज्यादा या 64 फीसद गिर गई है। वर्तमान में, पेटीएम के शेयर 2,150 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ मूल्य से 78 प्रतिशत नीचे हैं। स्टॉक अपने लिस्टिंग के दिन यानी 18 नवंबर, 2021 को 1961 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर
बता दें कि निवेशक पेटीएम में लगातार अपने शेयर बेच रहे हैं। 17 नवंबर, 2022 को सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प ने 1,630 करोड़ रुपये में ब्लॉक सौदों के माध्यम से पेटीएम में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। सॉफ्टबैंक विजन फंड (एसवीएफ) इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) ने 555.67 रुपये की कीमत पर शेयर बेचे थे। इस लेनदेन के बाद पेटीएम में एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) की हिस्सेदारी 30 सितंबर, 2022 तक 17.45 प्रतिशत से घटकर केवल 12.93 प्रतिशत रह गई।
कितना मजबूत है कंपनी का आधार
पेटीएम के पास इस समय 337 मिलियन से अधिक उपभोक्ता हैं। 21 मिलियन से अधिक व्यापारी यहां जुड़े हुए हैं। इन आंकड़ों के साथ यह भारत का अग्रणी डिजिटल इकोसिस्टम है। पेटीएम उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भुगतान सेवाएं, मोबाइल बैंकिंग, लोन, बीमा और धन ब्रोकिंग सेवाओं की सुविधा देता है।