गोरखपुर, । बीते 16 दिनों से डीजल व पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पेट्रोल का मूल्य सौ रुपये प्रति लीटर पार गया है तो डीजल का मूल्य भी सौ रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। बढ़ोत्तरी का यह क्रम गुरुवार को थम गया। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के मूल्य में इजाफा नहीं हुआ।
सात अप्रैल को स्थिर रहा मूल्य
करीब 16 दिन तक मूल्य बढ़ने के बाद 17वें दिन डीजल व पेट्रोल का मूल्य स्थिर रहा।
गोरखपुर में 6 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
पेट्रोल – 105.49 रूपया।
डीजल – 97.06 रूपया।
पेट्रोल स्पीड- 108.19 रूपया।
5 अप्रैल 2022 को इस भाव बिका पेट्रोल व डीजल
पेट्रोल – 104.7 रुपये
डीजल – 96.26 रुपये
स्पीड – 107.39 रुपये।
गोरखपुर में 4 अप्रैल को पेट्रोल डीजल का मूल्य
पेट्रोल – 103.9 रूपया।