नई दिल्ली, । कीमत संशोधन में साढ़े चार महीने का अंतराल खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 97.01 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है।
मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। कीमत संशोधन में रिकॉर्ड 137 दिन का अंतराल 22 मार्च को कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ समाप्त हुआ। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से कीमतें स्थिर थीं। इसके बाद से अब तक कच्चे तेल की कीमत करीब 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल तक बढ़ गई हैं, जिसके कारण आशंका थी कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने वाले हैं।