नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का एलान किया है। पीएम के एलान के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।
संसद परिसर में जब पत्रकारों ने सोनिया गांधी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इसका स्वागत करती हूं।
नरसिम्हा राव के पोते का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा
बीजेपी नेता और पीवी नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने भी इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व पीएम को भारत रत्न देने की जानकारी दी है, भले ही वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार केंद्र में थी, भारत रत्न तो दूर की बात है, किसी भी पुरस्कार की बात छोड़ दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की विफलताओं के लिए नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाने में गांधी परिवार की बहुत बड़ी भूमिका है।
बीजेपी का धन्यवाद
उन्होंने आगे कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैं इस समय बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं, क्योंकि हम इसकी उम्मीद कर रहे थे कि भारत रत्न में देरी होगी, लेकिन बीजेपी तेलंगाना ने इसके लिए काफी प्रयास किए। मैं इसके लिए बीजेपी तेलंगाना को भी धन्यवाद देता हूं।