News TOP STORIES नयी दिल्ली

PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ जारी, स्टूडेंट्स को दे रहे टेंशन फ्री रहने के मंत्र


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान वह कोरोना के खौफ के बीच बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को टेंशन फ्री रहने के मंत्र दे रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि दिलचस्प सवाल-जवाब व साथ ही बहादुर एग्जाम वॉरियर्स, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा होगी…तो जरूरी देंखे सात अप्रैल को शाम सात बजे परीक्षा पे चर्चा।

बता दें कि साल 2018 से छात्रों से पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों को एग्जाम के दौरान तनाव दूर करने के टिप्स देते हैं। साथ ही शिक्षकों और माता-पिता से भी बात करते हैं ताकि वे बच्चों पर ज्यादा प्रेशर न डालें। वैसे तो बच्चों के बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च में शुरू हो जाते हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है और हालात सामान्य होने पर बच्चों के एग्जाम होंगे।