News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस मना रही ‘बेरोजगारी दिवस’, राहुल गांधी बोले- ‘हैप्पी बर्थडे’


  • नई दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) 71 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश के दिग्गजों से बधाई संदेश मिल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को पीएम मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, मोदी जी’। हालांकि राहुल गांधी का यह ट्वीट तब आया है जब उनकी पार्टी ने इस मौके पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा। पीएम मोदी के जन्मदिन को भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है।

राहुल गांधी के ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। यूजर्स ने राहुल गांधी के बधाई संदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पीएम मोदी को शुभकामनाएं क्यों दे रहे हैं जबकि भारतीय युवा कांग्रेस इस दिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मना रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने इस दिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के रूप में मनाते हुए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। भारतीय युवा कांग्रेस का दावा है कि देश में बेरोजगारी दर महज एक साल में 2.4 फीसदी से बढ़कर 10.3 फीसदी हो गई है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा, ‘देश का युवा आज सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है। मोदी सरकार साल में 2 करोड़ नौकरियां देने के बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई, लेकिन आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह खामोश है। झूठा प्रचार करके अपनी ब्रांडिंग में व्यस्त है।’ वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि पूरे भारत में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है क्योंकि मोदी सरकार ने अपने ‘दोस्तों’ को लाभ पहुंचाने के लिए अन्य व्यवसायों पर ‘हमला’ किया है। मोदी सरकार की नीति ने बेरोजगारी बढ़ाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।