Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी ने तिलक-आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन, ट्वीट कर कही ये बात


  • नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) और चंद्र शेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि तिलक भारतीय मूल्यों तथा लोकाचार में दृढ़ विश्वास रखते थे और शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण पर उनके विचार लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं. वह एक संस्था निर्माता थे और उन्होंने कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दीं, जिन्होंने लगातार महान काम किए.

उन्होंने कहा, ‘मैं महान लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनके विचार तथा सिद्धांत आज मौजूदा स्थिति में अधिक प्रासंगिक हैं, जब 130 करोड़ भारतीयों ने एक आत्मनिर्भर भारत बनाने का फैसला किया है, जो आर्थिक रूप से समृद्ध और सामाजिक रूप से प्रगतिशील हो.’