नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए रूप के कारण वैश्विक स्तर पर फैले भय के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के विषय पर शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। मोदी ने अधिकारियों को भारत में अंतराष्ट्रीय उड़ानों के आवागमन को खोलने की योजना की समीक्षा करने और इस दिशा में सावधानी से बढ़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के फैसले का रिव्यू करें, इस बार कोई चूक ना हो।
आधिकारिक बयान के अनुसार इस बैठक में मोदी को कोविड-19 के नए अफ्रीकी स्वरूप की जानकारी दी जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान नाम दिया है। बयान के अनुसार मोदी ने अधिकारियों को नए खतरे को देखते हुए बचाव पर और अधिक ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए उभरते साक्ष्यों (कोविड-19 के नए रूप) को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर पाबंदियों में ढील देने की योजना की समीक्षा की जाए। बैठक में प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड महामारी के नए खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क पहने तथा सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के साथ दूरी बना कर रखने जैसी सावधानियों का पूरा अनुपालन करने पर भी जोर दिया। मोदी ने कहा है कि ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले हर यात्री की कड़ाई के साथ घोषित नियमों और निर्देशों के अनुसार चिकित्सीय जांच करायी जाएगा।
Related Articles
यूपीएससी ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
Post Views: 748 UPSC Recruitment 2021 फैकल्टी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को केवल 25/- (पच्चीस रुपये) शुल्क देना होगा।अभ्यर्थी एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके पैसे भेजकर फीस जमा कर सकते हैं। संघ लोक […]
देवेंद्र फडणवीस से देर रात मिलने पहुंचे एकनाथ शिंदे तो शरद पवार गुट ने कसा तंज
Post Views: 512 मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार देर रात डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब शिंदे ने इस बात से इनकार किया था कि उनकी पार्टी के शिवसेना विधायक राज्य मंत्रिमंडल में अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस […]
जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजक की जमानत याचिका अदालत ने की खारिज
Post Views: 551 दिल्ली की एक अदालत ने जंतर मंतर के निकट इस महीने की शुरुआत में आयोजित उस कार्यक्रम के एक आयोजक की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसमें साम्प्रदायिक नारे लगाए गए थे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल अंतिल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार प्रीत सिंह को राहत देने से […]