- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आयुष्मान अधिकार पत्र’ लॉन्च किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके जरिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा इस योजना को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा. आयुष्मान अधिकार पत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब जब कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने जाएगा तो उसे उसी इस पत्र के जरिए पहले ही बता दिया जाएगा कि जन आरोग्य योजना के लाभार्थी के नाते क्या अधिकार हैं उसे क्या-क्या सुविधाएं मिल सकती हैं. इससे लाभार्थियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की पहले से जानकारी रहेगी उन्हें बेहतर ढंग से ये सेवाएं मिल पाएंगी’
ये कार्यक्रम PM-JAY योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होकर इलाज पाने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ पर पहुंचने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयोजित किया था. जिन 2 करोड़ लोगों का इलाज कराया गया है, उन्हें इस योजना से अब तक 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से शुरू किया था.
हालांकि, अब तक जन आरोग्य योजना के तहत 16.50 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं. सरकार का दावा है कि इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 55 करोड़ से भी ज्यादा है. इस योजना के तहत 23,000 अस्पतालों में लोगों का इलाज कराया जा रहा है. इनमें से निजी अस्पतालों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है.