Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

PM Kisan: सरकार ने बदले नियम, उठाना है लाभ, तो तुरंत करें यह काम


  •  भारत के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कई सरकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। लेकिन इसके तहत फर्जीवाड़ा भी होता है। ऐसे में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने एक अहम बदलाव किया है।

सरकारी योजना के लिए Ration Card हुआ अनिवार्य

अब इस सरकारी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड अनिवार्य (Ration Card Mandatory) कर दिया गया है। राशन कार्ड दर्ज कराने के बाद ही किसानों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। इसलिए आप सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करा लें। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के दौरान दस्तावेजों की सिर्फ सॉफ्टकॉपी (PDF) बनाकर ही पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। यानी अब आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता हो गई है। आवेदकों को दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल बनाकर ही पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

15 दिसंबर को आ सकती है 10वीं किस्त

सरकार हर चार महीनों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये का भुगतान करती है। 15 दिसंबर के करीब किसानों के बैंक खातों में इसकी 10वीं किस्त डाली जा सकती है। इससे पहले नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,509 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे दिए थे।